थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' के लिए कविता पाठ करेंगे अमिताभ बच्चन

Last Updated 19 Jul 2021 03:23:22 PM IST

अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी आगामी रहस्य-रोमांच से भरपूर थिल्रर फिल्म ‘चेहरे’ के लिए कविता पाठ करने वाले हैं।


कविता पाठ करेंगे अमिताभ बच्चन

अभिनेता (78) सोमवार को इस विशेष वीडियो की शूटिंग करेंगे। इस कविता को ‘चेहरे’ के निर्देशक रूमी जाफरी ने लिखा है। इस साल अप्रैल में संगीतकार विशाल शेखर ने प्राग में 107 कलाकारों के साथ फिल्म के शीषर्क गीत को रिकॉर्ड किया था।      

‘चेहरे’ के निर्माता आनंद पंडित ने कहा कि बच्चन अब इस कविता को अपनी आवाज देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वह किसी भी काम को पूरी शिद्दत से करते हैं चाहे वह कैमरे के सामने कोई छोटा काम हो या कोई एक्शन दृश्य या फिर क्लोजअप या किसी गीत को गुनगुनाना हो अथवा खामोश रहना हो। वह हर पल को अपना बेहतरीन देने की कोशिश करते हैं।’’    

बच्चन इससे पहले साहिर लुधियानवी और जावेद अख्तर की कविताओं का अपनी फिल्मों क्रमश: ‘कभी कभी’ (1976) और ‘सिलसिला’ (1981) में कविता पाठ कर चुके हैं।    

‘चेहरे’ में इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धार्थ कपूर और रिया चक्रवर्ती भी हैं।    

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment