बिहार में गंगा नदी में तैरती हुई लाशों पर बॉलीवुड हस्तियों ने दुख जताया

Last Updated 11 May 2021 05:21:26 PM IST

कोविड की दूसरी लहर के बीच बिहार में गंगा नदी में तैरती हुई लाशों पर बॉलीवुड हस्तियों ने दुख जताया है। मंगलवार को अभिनेता शेखर सुमन ने लिखा, '' संदिग्ध कोरोना पीड़ितों के 150 आधे जले हुए शव बिहार में गंगा नदी में तैरते पाए गए।


बिहार में गंगा नदी में तैरती हुई लाशों पर बॉलीवुड हस्तियों ने दुख जताया

यह 'प्रलय' नहीं है, तो यह क्या है? हम यह डिर्जव नहीं करते हैं। हम भयभीत नहीं हैं, पर कहने के लिए भयावह है। भगवान हमें इस तबाही से बचाओ।''

अभिनेत्री, राजनेता उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया, '' संदिग्ध कोविड के 100 से अधिक शव गंगा में डूब गए। ये दुखद , क्रूर, अमानवीय विश्वास से परे है।''

अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने लिखा, '' शवों को गंगा में तैरते हुए पाया गया है। ये कहा से कहा आ गए हम हैं। अधिकांश राज्यों की तरह उत्तराखंड संकट के दौर से गुजर रहा है। ''

पूरे भारत में कहर बरपा रहे कोविड के बीच, बिहार के बक्सर जिले में प्रशासन ने सोमवार को गंगा में कम से कम 45 शव पाए, जिनमें से अधिकांश एक विघटित अवस्था में थे, और दावा किया गया है कि शव यूपी से बहकर आए है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment