कोविड पॉजिटिव समीरा रेड्डी ने साझा किया फैमिली हेल्थ अपडेट

Last Updated 20 Apr 2021 02:48:06 PM IST

समीरा रेड्डी ने सोमवार को बताया कि कैसे कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर रही है।


कोविड पॉजिटिव समीरा रेड्डी ने साझा किया फैमिली हेल्थ अपडेट

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि उनके पॉजिटिव होने के बाद उनके बच्चे नायरा और हंस के अलावा उनके पति भी जांच में संक्रमित पाए गए।

उन्होंने लिखा, "बहुत से लोग मुझे हंस और नायरा के बारे में पूछते हैं। पिछले हफ्ते हंस तेज बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, पेट में दर्द और गंभीर थकान से परेशान था। यह सिलसिला 4 दिन तक चला। यह बहुत असामान्य था, इसलिए हमने उसकी जांच करवाई तो कोविड पॉजिटिव निकला।"

समीरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मुझे स्वीकार करना होगा कि मैं पूरी तरह दहशत महसूस करती हूं।"

मैंने उसे एसओएस कोल्ड सेक और पैरासिटामोल दिया। सबसे खास बात यह है कि दूसरी लहर कई बच्चों को प्रभावित कर रही है। लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि ज्यादातर मामलों में इसके हल्के लक्षण होते हैं। डॉक्टर विटामिन सी, मल्टीविटामिन की भी सिफारिश कर रहे हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment