दीपिका पादुकोण ने थ्रोबैक तस्वीर में खुद को गुंडी कहा
Last Updated 11 Apr 2021 07:19:01 PM IST
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने शनिवार को एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। अपनी मां उज्जला पादुकोण द्वारा ली गई फोटो के कैप्शन में उन्होंने खुद को गुंडी कहा है।
दीपिका पादुकोण ने थ्रोबैक तस्वीर में खुद को गुंडी कहा |
दीपिका ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं! (कैमरा इमोजी) - मामापादुकोण।"
दीपिका आगामी फिल्म '83' में पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी।
वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में भी दिखेंगे, जिसमें सह-कलाकार सिद्धांत चतुवेर्दी और अनन्या पांडे हैं।
#DeepikaPadukone shares childhood picture and says ‘Indiranagar ki Gundi Hoon main’ after ad featuring #RahulDravid goes viral@deepikapadukone #IndiraNagarkaGundahttps://t.co/kjvM9P2Cvy
— BollyHungama (@Bollyhungama) April 10, 2021
| Tweet |