अरशद वारसी ने कराया टीकाकरण, दिया ये संदेश

Last Updated 10 Apr 2021 12:25:46 AM IST

अभिनेता अरशद वारसी ने शुक्रवार को विले पार्ले में स्थित एक अस्पताल में कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ अपना टीकाकरण कराया।


अभिनेता अरशद वारसी

इस खबर को अपने प्रशंसकों संग साझा करते हुए अभिनेता अरशद वारसी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "वैक्सीन लगाओ इम्युनिटी बढ़ाओ..मैंने अपना करा लिया है। वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या जितनी अधिक होगी, कोरोनावायरस उतना कम होता जाएगा।"

अभिनय की बात करें, तो अरशद आने वाले समय में फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आने वाले हैं, जिसमें अक्षय कुमार और कृति सेनन भी हैं।

फरहाद शामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर के किरदार में है, जो एक एक्टर बनने की चारह रखता है, जबकि अरशद फिल्म में उनके दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे। कृति को एक पत्रकार के किरदार में देखा जाएगा, जो निर्देशक बनने का ख्वाब देखती हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment