धर्मेद्र ने कराया कोरोना टीकाकारण

Last Updated 19 Mar 2021 11:56:06 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र ने शुक्रवार शाम को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। 85 वर्षीय अभिनेता ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्हें अपने बाएं हाथ पर वैक्सीन का एक शॉट लेते हुए देखा जा सकता है।


बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र

अभिनेता धर्मेद्र ने कहा, "ट्वीट करते करते..जोश आ गया..और मैं निकल गया..वैक्सीनेशन लेने.. यह निश्चित ही एक शो ऑफ नहीं है। दोस्तों कृपया अपना ख्याल रखें।"

वह दिन में पहले किए गए अपने ट्वीट का संदर्भ दे रहे थे, जिसमें उन्होंने हर किसी को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा था।

धर्मेंद्र ने एक थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें कटा हुआ तरबूज और एक चाकू के साथ बैठे देखा जा सकता है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मास्क लगा कर बाथ ... तेरे तरबूज कोई नहीं खरीदेगा.लॉकडाउन का लॉक करना है..तो दो गज की दूरी और मास्क जरूरी।

महाराष्ट्र में 25,833 नए कोविड मामले दर्ज किए जाने के एक दिन बाद अभिनेता का यह ट्वीट आया है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment