13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2'

Last Updated 18 Mar 2021 11:33:01 AM IST

बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।


जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ''सत्यमेव जयते 2'' को लेकर चर्चा में हैं।

जॉन के साथ फिल्म में दिव्या खोसला कुमार की भी अहम भूमिका है। जॉन अब्राहम ने फिल्म ''सत्यमेव जयते 2'' का नया पोस्टर रिलीज किया है।

जॉन अब्राहम ''सत्यमवे जयते 2'' के नए पोस्टर में दो अलग-अलग अवतारों में दिख रहे हैं। एक में जॉन पुलिसवाले बने नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे में उन्होंने बनियान पहनी है और वह एक्शन मोड में हैं।

जॉन अब्राहम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस ईद सत्या वर्सेज जय, दोनों लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल! सत्यमेव जयते 2 इस ईद 13 मई 2021 को रिलीज होगी।”

जॉन अब्राहम की ''सत्यमेव जयते 2'' की टक्कर सलमान ख़ान की 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से होने वाली है।

बता दें कि सलमान ने 13 मार्च को ट्वीट करके राधे की रिलीज़ डेट का एलान किया था। उन्होंने पहला यह बताया था कि राधे ईद पर ही आएगी। सलमान ने नये पोस्टर के साथ लिखा- ईद का कमिटमेंट था। ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने...

एजेंसी
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment