फिल्म पठान में नजर आ सकते हैं ऋतिक रोशन

Last Updated 19 Dec 2020 11:45:53 AM IST

बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रौशन फिल्म ‘पठान’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं।


ऋतिक रौशन(फाइल फोटो)

यशराज बैनर तले आदित्य चोपड़ा फिल्म ‘पठान’ बना रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। फिल्म में शाहरुख और दीपिका रॉ एजेंट के रोल में हैं। इनके साथ डिम्पल कपाड़यिा भी नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि सलमान खान भी इस फिल्म में छोटे- से रोल में दिखाई देंगे। वे टाइगर फ्रेंचाइजी का किरदार इस फिल्म में करते दिखाई देंगे।

चर्चा है कि आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि ऋतिक रोशन भी इस फिल्म में छोटी-सी भूमिका अदा करें। ऋतिक को लेकर आदित्य चोपड़ा ने फिल्म वॉर बनाई थी। कहा जा रहा है कि ऋतिक ने जो रोल वॉर में अदा किया था वही वे ‘पठान’ में भी अदा करेंगे।

फिल्म‘पठान’में जहां शाहरुख खान एक्शन अवतार में दिखेंगे वहीं जॉन अब्राहम खलनायक का किरदार निभाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म‘पठान’अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment