फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमेशा सच बोलती रही हूं : कंगना

Last Updated 18 Dec 2020 04:18:41 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमेशा से सच बोलती रही हैं इसलिये ज्यादातर लोग उनके खिलाफ हैं।


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(फाइल फोटो)

कंगना रनौत राष्ट्रीय मुद्दों पर मुखरता से बात करती रही हैं। अब इन दिनों किसान आंदोलन का जमकर विरोध कर रही हैं।

किसान आंदोलन का विरोध करने के कारण अलग-अलग स्तर पर उनकी आलोचना भी हो रही है, लेकिन लगता है कंगना को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कंगना रनौत के ट्वीट फिर सुर्खियों में हैं। इस ट्वीट के साथ कंगना ने एक पुरानी फोटो भी शेयर की है।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमेशा सच बोलती रही हूं इसलिए ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं। मैंने आरक्षण का विरोध किया, जिससे ज्यादातर हिंदू मुझसे नफरत करते हैं। मणिकर्णिका की रिलीज के दौरान मैंने करणी सेना के साथ लड़ाई की इसलिए राजपूतों ने मुझे धमकी दी। मैं इस्लामवादियों का विरोध करती हूं, इसलिए मुस्लमान मुझसे नफरत करते हैं। मैं खालिस्तानियों से लड़ी इसलिए अब ज्यादातर सिख मेरे खिलाफ हैं। मेरे चाहने वाले बताते हैं कि कोई भी राजनीतिक दल मेरे जैसे वोट काटने वाले को नहीं पसंद करता। इसका मतलब साफ है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी मुझे पसंद नहीं करती। ज्यादातर लोग सोचते हैं मैं ऐसा क्यों करती हूं...क्या करती हूं तो आपको बता दूं कि इस दुनिया से दूर मेरी दुनिया में अंतरात्मा की आवाज मेरी तारीफ करती है।”

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment