क्या प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़? बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति रोहनप्रीत संग शेयर की फोटो

Last Updated 18 Dec 2020 11:04:30 AM IST

गायिका नेहा कक्कड़ और उनके गायक पति रोहनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपने पहले बच्चे की उम्मीद की खबर के साथ सब को चौंका दिया।


दरअसल दोनों ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिससे प्रशंसक ये कयास लगा रहे हैं कि नेहा गर्भवती हैं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। रोहनप्रीत नेहा को पीछे से गले लगाते हुए दिखाई देते हैं।

डेनिम डंगरी पहने नेहा ने उस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "ख्याल रखा कर।"

वहीं रोहनप्रीत ने इस तस्वीर पर कमेंट किया है, "अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहु।"

इसी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर रोहनप्रीत ने लिखा है, "ख्याल रखा कर नेहा कक्कड़।"

नेहा और रोहनप्रीत ने सिख विवाह परंपरा आनंद कारज के अनुसार अक्टूबर में शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था और साथ ही उनके हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी साझा की थी।

अभिनेता जय भानुशाली ने कमेंट किया, "बधाई नेहा और रोहन।"

वहीं संगीतकार रोचक कोहली ने लिखा, "मुबारकां।"

हालांकि इस पोस्ट के साथ ही उनके प्रशंसक कंफ्यूज्ड भी हुए।

एक ने लिखा, "इतनी जल्दी?"

अन्य ने लिखा, "क्या?"

वहीं दूसरे ने लिखा, "क्या तुम प्रेगनेंट हो?"
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment