सपाट बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, आईटी और मेटल स्टॉक चमके

Last Updated 03 Mar 2025 05:29:52 PM IST

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सपाट बंद हुआ। मुख्य सूचकांकों में मामूली गिरावट हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,085 और निफ्टी 5 अंक की गिरावट के साथ 22,119 पर था।


भारतीय शेयर बाजार

कारोबारी सत्र में आईटी और मेटल शेयरों में तेजी रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.79 प्रतिशत और निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, इन्फ्रा, रियल्टी और पीएसई इंडेक्स में भी खरीदारी देखी गई। हालांकि, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मिलाजुला कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 68 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,984 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 39 अंक या 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,660 पर था।

हालांकि, बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,235 शेयर हरे निशान में, 2,852 शेयर लाल निशान में और 147 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एमएंडएम, एसबीआई, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एचयूएल और सन फार्मा टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज में तकनीकी विश्लेषक, वत्सल भुवा ने कहा कि सोमवार को निफ्टी के लिए 22,000 के स्तर ने एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम किया। बाजार में व्यापक कमजोरी बनी हुई है। जब तक निफ्टी 22,600 के ऊपर नहीं निकल जाता है तब तक हर बढ़त पर बेचने की रणनीति सही रहेगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के लिए 22,300 एक मजबूत रुकावट का स्तर होगा। अगर 22,000 का स्तर टूटता है तो अगला सपोर्ट 21,800 होगा।

जीडीपी वृद्धि और मजबूत जीएसटी संग्रह सहित प्रमुख आर्थिक संकेतकों के उम्मीदों के अनुरूप रहने के कारण भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले थे। सुबह करीब 9.39 बजे सेंसेक्स 133.58 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 73,331.68 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 46.25 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 22,170.95 पर था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार सातवें दिन बिकवाली जारी रखी और 28 फरवरी को 11,639.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 12,308.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment