शेखर सुमन को सुशांत सिंह राजपूत मामले में है चमत्कार का इंतजार
Last Updated 03 Dec 2020 10:21:14 AM IST
अभिनेता शेखर सुमन का कहना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब किसी चमत्कार का ही इंतजार कर रहे हैं और उनके पास जो चीज बची है, वो है प्रार्थना।
![]() |
शेखर ने अपने असत्यापित अकाउंट से ट्वीट कर कहा, "बहुत सारे लोग मुझसे मिलते हैं, जो मुझसे सुशांत के मामले के बारे में पूछते हैं और मैं कहता हूं, काश मेरे पास इसका जवाब होता। उम्मीद और प्रार्थना करने के अलावा कि एक दिन इस मामले में चमत्कार होगा, ऐसा कुछ और नहीं बचा है जो आप कर सकते हैं।"
कुछ दिन पहले, अभिनेता ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर आरोप लगाया था कि वे सुशांत मामले को पर्याप्त कवरेज नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा था, "अखबारों में बिल्कुल कोई अपडेट नहीं है। टीवी चैनल से यह मामला गायब हो गया है। कहीं भी कोई चर्चा नहीं हो रही है।
| Tweet![]() |