पुनीत पाठक बने ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ के विजेता

Last Updated 11 Mar 2019 11:51:26 AM IST

कॉरियोग्राफर-अभिनेता पुनीत पाठक ‘खतरों के खिलाड़ी’ एडवेंचर-रियलिटी शो के नौवें सीजन के विजेता बने हैं।


कॉरियोग्राफर-अभिनेता पुनीत पाठक (फाइल फोटो)

ग्रांड फिनाले में पुनीत का मुकाबला आदित्य नारायण और रिद्धिमा पंडित से था।      

पुनीत ने एक बयान में कहा, ‘‘कोई भी चीज मुझे आसानी से नहीं मिली है। यह जीत मेरे कठिन परिश्रम, दृढ संकल्प और खुद में विश्वास का परिणाम है। खतरों के खिलाड़ी 9 का विजेता होने का एहसास काफी अच्छा है।‘‘     

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘एक ऐसे शो का विजेता होना जो अपने प्रतिभागियों को अपने डर का सामना करने और उससे उबरने का रास्ता दिखाता है, इससे आत्मविश्वास काफी बढ़ता है।‘‘

कलर्स चैनल पर आने वाले इस शो की मेजबानी रोहित शेट्टी ने किया है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment