बॉलीवुड में सोनाक्षी ने पूरे किए सात साल
Last Updated 11 Sep 2017 02:54:55 PM IST
बॉलीवुड में सात वर्ष पूरे करने पर प्रशंसकों से मिली शुभकामनाओं से अभिभूत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर उनका शुक्रिया अदा किया.
![]() बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो) |
सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग से वर्ष 2010 में बॉलीवुड पारी का आगाज करने वाली 30 वर्षीय अदाकारा ने ट्विटर पर अभिनेता के अलावा निर्देशक अभिनव कश्यप और निर्माता अरबाज खान का उन्हें यह अवसर देने के लिए शुक्रिया अदा किया.
सोनाक्षी ने फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, दबंग को सात साल पूरे हो गए.. सोनाक्षी के सात साल. इसके लिए सलमान खान, अरबाज खान और अभिनव कश्यप और सफर में साथ देने वाले सभी का शुक्रिया...
अदाकारा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, आप सभी का शुभकामनाओं एवं प्यार के लिए शुक्रिया. आप मुझे ऐसा अहसास करवा रहे हैं जैसे कि मैं और 70 साल बॉलीवुड में पूरे कर सकती हूं.. सोनाक्षी के सात साल.
| Tweet![]() |