ये हैं हमारे मक्खीचूस बंगाली संजय मिश्रा

Last Updated 26 Aug 2015 01:13:31 PM IST

अभिनेता संजय मिश्रा आगे निर्देशक प्रितिश चक्रबर्ती की हास्य फिल्म 'मंगल हो' में एक कंजूस बंगाली कारोबारी की भूमिका में नजर आएंगे.


अभिनेता संजय मिश्रा

प्रीतिश से जब पूछा गया कि उन्होंने इस भूमिका के लिए संजय को ही क्यों चुना? तो उन्होंने बताया, "मैंने संजय मिश्रा को इसलिए साइन किया क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और एक बेहतरीन अभिनेता किसी भी समुदाय के किसी भी किरदार में बड़ी आसानी से फिट बैठ सकता है."

उन्होंने कहा, "उन्होंने अब तक बांग्ला किरदार में हाथ नहीं आजमाया है, इसलिए यह चीज फिल्म में एक ताजगी लाने वाली है. हमारे लिए यह भूमिका एक चुनौती, लेकिन उनके लिए यह अपनी भूमिकाओं के साथ एक और प्रयोग है."

प्रितिश ने संजय के किरदार के बारे में कहा, "उनका किरदार एक मक्खीचूस बंगाली व्यक्ति का है, जो कारोबार करता है. वह अपना कारोबार बड़े ही लालच के साथ करता है और यही चीज दर्शकों को हंसाएगी."


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment