अभिषेक बच्चन को मिला ‘ग्रीन ग्लोब’ पुरस्कार
Last Updated 02 Feb 2012 11:08:08 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को ‘ग्रीन ग्लोब’ पुरस्कार से नवाजा गया.
![]() |
अभिषेक बच्चन को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ ‘‘एक चर्चित हस्ती की ओर से किए गए उत्कृष्ट प्रयासों’’ के लिए गुरुवार को ‘ग्रीन ग्लोब’ पुरस्कार से नवाजा गया.
पर्यावरणविद आर.के पचौरी के हाथ से यह पुरस्कार पाने के बाद अभिषेक ने कहा कि वह हमेशा से पर्यावरण को बचाने वाली संस्थाओं के साथ खुद को जोड़ने की कोशिश करते रहे हैं.
अभिषेक ने कहा, ‘‘मैं इस पुरस्कार को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मुझे बोर्डिंग स्कूल के वे दिन आज भी याद हैं जब मुझे बताया गया था कि हमारी जीवनशैली के कारण हमारी पृथ्वी पर संकट मंडरा रहा है.’’
उन्होंने कहा कि देश के युवा ‘ग्लोबल वार्मिंग’ से निपटने की दिशा में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
Tweet![]() |