पेरिस की गलियों में तापसी पन्नू ने बिखेरा जलवा, खूबसूरत साड़ी पहन कहर बरपाया

Last Updated 06 Aug 2024 04:10:09 PM IST

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने साड़ियों को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है। विदेशी सरजमीं पर वो इसे फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं।


तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू समर ओलंपिक्स को लाइव देखने के लिए पेरिस पहुंची हैं और ज्यादातर इसी पारम्परिक परिधान में दिख रही हैं।पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची। वो भी उस मैच में जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

तापसी ने फैशन लेबल 'सूता' के साथ मिलकर काम किया और खूबसूरत साड़ियों को पहनकर पेरिस की गलियों में अपना जलवा बिखेरा।

तापसी ने खुलासा किया कि साड़ी पहनने से उन्होंने अपने व्यक्तित्व को पहचाना है। यह एक पारंपरिक भारतीय पहनावा है जो न केवल सुंदर दिखता है बल्कि पहनने में भी आरामदायक होता है।

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनालिटी में एक नई साइड को देखा है। जब मैंने साड़ी पहनना शुरू किया, और साड़ियों से मेरा मतलब उन साड़ियों से नहीं है जिन्हें लोग आम तौर पर रेड कार्पेट या स्पेशल इवेंट या त्योहारों पर पहनते हैं। मैं डेली वियर साड़ियों की बात कर रही हूं।"

एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैंने ये साड़ियां पहनीं तो मुझे एहसास हुआ कि मेरी एक अलग पर्सनालिटी निखरकर सामने आई है। समय के साथ, मुझे आईने में जो दिखता था वह मुझे पसंद आता था, तो मैं उन्हें और ज्यादा पहनने लगी।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो, तापसी जल्द ही 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'खेल खेल में' में नजर आएंगी।

'फिर आई हसीन दिलरुबा' उनकी 2021 की रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। यह 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें तापसी के अलावा, अक्षय कुमार, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील लीड रोल में हैं।

 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment