Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में शोभा डे ने मारी एंट्री !

Last Updated 22 Jun 2024 09:29:36 AM IST

ओटीटी की दुनिया में धूम मचाने वाले 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 3 शुरु हो चुका है। शो का प्रीमियर शुक्रवार रात को हो गया है। इस बार शो में पत्रकार और लेखक शोभा डे भी नजर आई।


shobha de

सूत्रों ने बताया कि भारत की जैकी कॉलिंस कहीं जाने वाली शोभा डे पहली बार अनिल कपूर द्वारा आयोजित शो का हिस्सा बनी हैं।

शोभा के अलावा, शो में हिस्सा लेने वाली एक और बड़ी हस्ती बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी हैं, जिन्हें आखिरी बार सलमान खान, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ अभिनीत “टाइगर 3” में बड़े पर्दे पर देखा गया था।

शो में अभिनेत्री सोनम खान, वायरल वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, चेष्टा भगत और शो टेम्पटेशन आइलैंड में नजर आने वाले निखिल मेहता, टेलीविजन अभिनेत्री सना सुल्तान और कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे जैसे नाम नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही अभिनेत्री सना मकबूल और पत्रकार दीपक चौरसिया भी शो का हिस्सा हैं।

“बिग बॉस ओटीटी” “बिग बॉस” का स्पिन-ऑफ संस्करण है, जिसका पहली बार अगस्त 2021 में प्रीमियर हुआ था और जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला दूसरा सीजन 2023 में प्रसारित हुआ।

पत्रकार शोभा डे ने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वह अपने कई विवादित बयानों के लिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment