एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया, होली पर क्या-क्या व्यंजन तैयार करेंगी

Last Updated 25 Mar 2024 08:30:57 AM IST

'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे उर्फ 'अंगूरी भाभी' ने बताया कि इस बार होली पर वह क्या-क्या व्यंजन तैयार करने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने गृहनगर भोपाल के 'गुजिया', 'जलेबी', 'बेसन के लड्डू', 'चकली' और 'भाकरवड़ी' जैसे कुछ व्यंजन तैयार करेंगी।


एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे

'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे उर्फ 'अंगूरी भाभी' ने बताया कि इस बार होली पर वह क्या-क्या व्यंजन तैयार करने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने गृहनगर भोपाल के 'गुजिया', 'जलेबी', 'बेसन के लड्डू', 'चकली' और 'भाकरवड़ी' जैसे कुछ व्यंजन तैयार करेंगी।

शुभांगी अत्रे ने इस साल होली सेलिब्रेशन के बारे में बताया, ''मैं हर साल त्योहार मनाने के लिए अपने दोस्तों के लिए ढेर सारी मिठाइयां और स्नैक्स तैयार करती हूं। इस साल भी कुछ अलग नहीं होगा। मैं अपने गृह नगर भोपाल के कुछ व्यंजन तैयार करूंगी। मेरी लिस्ट में 'गुजिया', 'जलेबी', 'बेसन के लड्डू', 'चकली' और 'भाकरवड़ी' है।''

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मेरी बेटी आशी, हर साल त्योहार के आसपास हमारे मेहमानों के लिए कुछ दिलचस्प खेलों की योजना बनाती है। मैं हमेशा उन्हें लेकर काफी उत्साहित रहती हूं। लेकिन इस साल वह अमेरिका में है और मुझे उसकी बहुत याद आएगी। आपकी होली अद्भुत और सुरक्षित हो।''

बिनैफर कोहली द्वारा निर्मित, 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10.30 बजे एंडटीबी पर प्रसारित होता है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment