रुबीना का दिलकश अंदाज़, रेड ड्रेस में कराया हॉट फोटो शूट

Last Updated 27 Feb 2024 01:50:14 PM IST

टीवी टाउन में नई मां रुबीना दिलायक ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। उन्‍होंने अपनी यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।


रुबीना दिलायक

टीवी टाउन में नई मां रुबीना दिलायक ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। उन्‍होंने अपनी यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

'छोटी बहू' में अपने काम के लिए मशहूर एक्‍ट्रेस सोशल मीडिया पर ज्‍यादातर अपनी फोटोज शेेयर करती रहती हैं। उन्‍होंने इसमें लाल सैटिन बॉडीसूट पहना हुआ है।उन्‍होंने इसमें मेकअप लुक को चुना।

रुबीना ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया है। एक्सेसरीज के लिए उन्होंने हरे लॉकेट के साथ चेन और मैचिंग ईयररिंग्स को चुना। फुटवियर में उन्होंने सिल्वर हील्स पहनी थीं।

कमेंट सेक्शन रुबीना के लुक और आउटफिट की सराहना से भरा हुआ था।

एक यूजर ने कहा, "वाह हॉट रेड।''

इससे पहले सोमवार को रुबिना ने गोवा में अपने फैमिली वेकेशन की झलक भी दी थी।

हाल ही में जुड़वां बेटियों जीवा और एधा के माता-पिता बने रूबीना और अभिनव इन दिनों गोवा में खूबसूरत जगहों का आनंद ले रहे हैं।

रुबीना को पिछली बार 'झलक दिखला जा-10' में देखा गया था, जबकि अभिनव को 'खतरों के खिलाड़ी 11' में देखा गया था।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment