सारा अली खान ने दिल्ली के ट्रैफिक सिग्नल पर करतब दिखाते एक बच्चे की वीडियो की शेयर
Last Updated 25 Feb 2024 01:01:36 PM IST
बॉलीवुड की जेन जेड दिवा सारा अली खान इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं। उन्होंनेे दिल्ली की सड़कोंं पर छोटेे बच्चों के करतब की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
|
केदारनाथ' में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने कहा कि प्रतिभा सभी आकार, रूपों और क्षेत्रों में आती है।
सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया] जिसमें सिग्नल पर एक लड़का रिंग की मदद से कई तरह के करतब दिखाता नजर आ रहा है।
पोस्ट को कैप्शन दिया गया, “प्रतिभा सभी आकारों, रूपों और क्षेत्रों में आती है। रविवार की सुबह इस बेहद उत्साही लड़के की प्रशंसा करती हूं।''
दूसरे वीडियो में सारा अपने चेहरे को बर्फ के टुकड़े से मसाज करती दिख रही हैंं।
सारा के पास 'मर्डर मुबारक', 'ऐ वतन मेरे वतन' और 'मेट्रो...इन दिनो' हैं।
| Tweet |