विभूति नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी को लगी पान खाने की लत

Last Updated 22 Feb 2024 06:03:43 PM IST

सिटकॉम 'भाबीजी घर पर हैं' में एक दिलचस्‍प मोड आने वाला है। विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) को 'पान' खाने की लत लग गई है, जिसके बारे में कॉलोनी में सबको पता चल जाता है।


सिटकॉम 'भाबीजी घर पर हैं' में एक दिलचस्‍प मोड आने वाला है। विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) को 'पान' खाने की लत लग गई है, जिसके बारे में कॉलोनी में सबको पता चल जाता है।

सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कलाकारों को अपना मुंह लाल रखना पड़ता था और ऐसा करने के लिए वे तरह-तरह के पान खाते रहते थे। ऐसे मेें सेेट पर सभी पान पार्टी का मजा लेते थे।

'पान खाएं सइयां' ट्रैक के बारे में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ ने कहा, ''हमारे आगामी ट्रैक में विभूति को पान खाने की लत लग जाती है, अंगूरी भी इसमें शामिल हो जाती है, जिससे उनके साथी अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और तिवारी ( रोहिताश्व गौड़) काफी नाराज होते हैं। इससे मॉडर्न कॉलोनी के लोग भी नाराज होते हैं।"

आसिफ ने कहा कि इस सीक्वेंस की शूटिंग एक धमाकेदार अनुभव था। शुभांगी और मैंने अपने किरदारों में ढलने के लिए खूब पान खाया। हालांकि, मैं आमतौर पर पान का शौकीन नहीं हूं, लेकिन सेट पर इसे खाने से परहेज़ नहीं था।

उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही वाराणसी जा रहा हूं, जो अपने बनारसी पान के लिए प्रसिद्ध है। मैं इस बार इसे आजमाने के लिए उत्सुक हूं।''

सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए शुभांगी ने कहा, “जब हमारे निर्देशक ने सुझाव दिया कि हम शूटिंग के लिए पूरे दिन अपना मुंह लाल रखें, तो मुझे शुरू में थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई। लेकिन, जैसे ही मैंने उस पान को अपने हाथ में पकड़ा, मैं उसके स्वाद से दंग रह गया।''

एक्‍ट्रेस ने कहा, "इंदौर में मैं दोस्तों के साथ मीठे पान का आंनद लेती थी। मगर शो ने मेरी यादें ताजा कर दी।

उन्होंने आगे कहा, "आसिफ और मैंने बहुत मजा किया, पान खाया और आशा भोंसले जी के सदाबहार बॉलीवुड ट्रैक 'पान खाए सैयां' पर डांस किया।"

'भाबीजी घर पर हैं' एंडटीवी पर प्रसारित होता है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment