वायु प्रदूषण के चलते हार्डी संधू ने गुरुग्राम में होने वाला शो किया कैंसिल

Last Updated 15 Nov 2023 06:18:12 PM IST

दिल्ली एनसीआर में बढ़तेे वायु प्रदूषण को देखते हुए गायक-रैपर हार्डी संधू ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने आगामी शो में फेरबदल किया है


हार्डी संधू

दिल्ली एनसीआर में बढ़तेे वायु प्रदूषण को देखते हुए गायक-रैपर हार्डी संधू ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने आगामी शो में फेरबदल किया है।

अक्टूबर में हार्डी ने 'इन माई फीलिंग्स' नामक एक व्यापक दौरे की घोषणा की थी, जहां उन्‍हें अपने दौरे के पहले चरण के हिस्से के रूप में दिल्ली एनसीआर, इंदौर, मुंबई, जयपुर, पुणे, कोलकाता और भुवनेश्वर सहित सात शहरों को कवर करना था।

चूंकि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंच गया है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक की गणना के अनुसार यह 350 से ऊपर जा रहा है। इसको लेकर हार्डी ने अपने कदम पीछे खींचने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए 'नाह' गायक ने लिखा, "भारी मन से मैं सूचित कर रहा हूं कि 18 नवंबर को गुरुग्राम में हमारे आगामी शो में फेरबदल करना होगा। प्रदूषण के बढ़ते स्तर और उस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बनाए गए सरकारी नियमों ने हमारे लिए सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक बना दिया है।''

उन्होंने आगे कहा, "मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि हम एक नई तारीख खोजने पर काम कर रहे हैं जो सभी के लिए उपयुक्त हो। आपकी सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और जब परिस्थितियां सही होंगी तो मैं आपके साथ मंच साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

गुरुग्राम शो की पुनर्निर्धारित तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी, हालांकि हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के कारण ऐसा लगता नहीं है कि यह नवंबर या दिसंबर में किसी भी समय होगा।

नवंबर के दौरान दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में यह प्रदूषण मुख्य रूप से पंजाब में जलाई जाने वाली पराली के कारण होता है, जो दिल्ली तक पहुंचती है, जिससे आसमान में हानिकारक धुंध छा जाती है, जिससे सांस लेने पर बुरा असर पड़ता है।

फिलहाल, दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई अपने सबसे खराब स्तर पर है और अधिकांश क्षेत्रों में 'बेहद खराब' से लेकर 'खतरनाक' तक है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment