मोहित रैना, कोंकणा स्टारर मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज 2' का 6 अक्टूबर से होगा प्रीमियर

Last Updated 27 Sep 2023 02:00:50 PM IST

एक्टर्स मोहित रैना और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर रोमांचक मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज 2' 6 अक्टूबर से प्रीमियर के लिए तैयार है।


मोहित रैना

मुंबई डायरीज 2' के आठ एपिसोड है, जिसमें टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी भी हैं। इसका निर्माण और निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है।

निर्माता और निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा, ''मुंबई डायरीज एक मेडिकल ड्रामा है, जो हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स और मेडिकल कम्युनिटी के हीरोज के ट्रायल और जीत की पड़ताल करता है। मुंबई डायरीज 26/11 को मिले जबरदस्त प्यार और प्रशंसा के बाद, हमने इस सीजन में नायकों को बढ़ा दिया है, जिन्हें उन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो सभी मोर्चों पर उनकी परीक्षा लेंगी।''

प्राइम वीडियो इंडिया के हिंदी ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, ''मुंबई डायरीज एक ऐसी सीरीज है जो अपनी गहन, रोचक कथा के साथ व्यापक रूप से दर्शकों को आकर्षित करती है। यह आपातकालीन कक्ष की तेज गति वाली दुनिया में पहले उत्तरदाता के पीछे के मानव पर भी नजर डालता है।''

"मुंबई डायरीज का दूसरा सीजन बॉम्बे जनरल अस्पताल में मेडिकल टीम की कहानी को एक शाब्दिक और रूपक तूफान के केंद्र में रखकर आगे बढ़ाता है। यह सीरीज एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ हमारा चौथा प्रोजेक्ट है, जो मनोरंजन और जुड़ाव वाली कहानियां बताने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को साझा करता है। मुझे विश्वास है कि 'मुंबई डायरीज' का यह नया सीजन न केवल देश के भीतर बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के बीच अपनी प्रासंगिकता और प्रामाणिकता के साथ गहरा जुड़ाव पैदा करेगा।''

'मुंबई डायरीज' का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment