समीर के लिए रोड शो में सलमान खान
Last Updated 19 Apr 2009 07:16:18 PM IST
|
नासिक। बालीवुड स्टार सलमान खान ने नासिक से लोकसभा चुनाव में एनसीपी के उम्मीदवार समीर भुजबल के समर्थन में रोड शो में भाग लिया।
सफेद रंग की टी शर्ट पहने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों से सलमान ने समीर भुजबल और स्थानीय एनसीपी नेताओं के लिए अपना समर्थन देने की अपील की।
यह रोड शो शहर के भगवान पुरा चौक मंडी काजी पुरा बुधवार पेठ आदमशाह बाबा चौक कोंकणी पुरा दुध बाजार मेन रोड रविवार करंजा और गंगापुर रोड की सड़कों पर किया गया।
Tweet |