BHU Admission 2024: BHU ने शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
BHU Admission 2024: वे सभी छात्र जो सीयूईटी-यूजी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और एक विशेष कार्यक्रम के लिए पात्र हैं, वे बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
BHU Admission 2024 |
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए CUE TUG के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति ने कहा है कि सीयूईटीयूजी परिणाम घोषित होने के बाद आवेदक पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के बाद ही विषय वरीयता भर सकेंगे।
अब वे सभी छात्र जो सीयूईटी-यूजी परीक्षा में उपस्थित हुए थे और एक विशेष कार्यक्रम के लिए पात्र हैं, वे बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bhu.ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने पंजीकरण फॉर्म के साथ अपने आधिकारिक पोर्टल पर बीएचयूयूजी सूचना बुलेटिन 2024 जारी किया है। यह सूचना बुलेटिन आपको सीयूईटी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों, पात्रता, आरक्षण और उपलब्ध विषयों के साथ-साथ शुल्क के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
आपको बता दें कि बीएचयूयूजी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 अगस्त है। बीएचयू ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को https://www.bh.ac.in/Site/AdmissionCounselling या https://bhcuet.samarth.edu.in/index.php वेबसाइट पर जाना होगा
उनके पास यूजी पंजीकरण सह काउंसलिंग-2024 के ठीक नीचे "अभी आवेदन करें" विकल्प पर क्लिक करें। विश्वविद्यालय ने छात्रों को दिए अपने आधिकारिक बयान में यह भी कहा कि आवेदकों को आगे बढ़ने से पहले वेब पोर्टल पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
बीएचयू मुख्य परिसर और इसके सभी संबद्ध कॉलेजों के विभिन्न संकायों में कुल 7712 यूजी सीटें हैं। इसके अलावा मुख्य परिसर, संबद्ध कॉलेजों और महिला कॉलेज में कुल 1182 पेड सीटें उपलब्ध हैं।
वहीं जिन छात्रों को प्रवेश से संबंधित कोई समस्या या प्रश्न हैं, वे यूनिवर्सिटी से education.help@bh.ac.in पर मदद ले सकते हैं।
| Tweet |