बारहवीं के विषयों के आधार पर ही होंगे दाखिले
दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के अंडरग्रेजुएट कोर्स में यदि आप दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जरुरी होगा कि आपने उन्हीं विषयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) दिया है, जो विषय आपने बारहवीं में पढ़ी है।
बारहवीं के विषयों के आधार पर ही होंगे दाखिले |
इससे इतर विषयों में यदि आपने सीयूईटी परीक्षा दी है तो आपका दाखिला होना मुश्किल है, क्योंकि दाखिले की शर्त है कि बारहवीं के विषयों के आधार पर ही दाखिले होंगे।
बता दें कि डीयू में दाखिले प्रक्रिया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे।
डीयू में अपनी दाखिला प्रक्रिया के तहत छात्रों को स्पष्ट किया है कि छात्र को डीयू में तभी दाखिला मिलेगा जब उसने सीयूईटी में उन विषयों की परीक्षा दी है, जो उसमें बारहवीं में पढ़ी है।
एक उदाहरण के तौर पर यदि छात्र ने बारहवीं में अपने बेस्ट फोर विषयों में से किसी तीन का पेपर दिया है और चौथा विषय ऐसा विषय को चुना जो उसने बारहवीं में नहीं पढ़ा है तो उसे बेस्ट थ्री और जनरल टेस्ट के आधार पर बीए प्रोग्राम में दाखिला तो मिलेगा लेकिन ऑनर्स कोर्सेज में दाखिला नहीं मिल पाएगा।
डीयू के पहले फेज के तहत आवेदन करेंगे, उसके बाद उन्हें कोर्स में दाखिला लेने के लिए सब्जेक्ट मैपिंग करनी होगी। डीयू ने कहा कि कोर्स के चयन को लेकर मैपिंग करनी होगी।
डीयू ने कहा कि यदि किसी छात्र ने बारहवीं कोई विषय जो पढ़ा है उससे इतर कोई अन्य विषय में परीक्षा दी और जो उनके बारहवीं के विषय के करीब हो तो और विषय का 50 फीसद सिलेबस मिलता है तो उसे तरजीह दी जा सकती है, लेकिन इस संबंध में डीयू फैसला करेगा।
| Tweet |