NEET-UGC Exam: 5 मई को 14 विदेशी शहरों के परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी नीट-यूजी परीक्षा

Last Updated 22 Feb 2024 09:04:37 AM IST

मेडिकल के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी - Neet-UGC) 5 मई को 14 विदेशी शहरों के परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी।


अब नीट-यूजी परीक्षा के लिए विदेश के 14 शहरों में भी केंद्र

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को यह घोषणा की।  एनटीए को उम्मीदवारों से अनुरोध मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।

इस महीने की शुरुआत में परीक्षा के संबंध में जारी सूचना बुलेटिन में परीक्षा देने के लिए भारत के बाहर केंद्रों का कोई उल्लेख नहीं था।

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा, ‘यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा 12 देशों के 14 विदेशी शहरों में भी आयोजित की जाएगी।’

इन विदेशो शहरों में होंगी परीक्षाएं

जिन 14 विदेशी शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनमें दुबई, अबू धाबी, शारजाह (यूएई), कुवैत शहर (कुवैत), बैंकॉक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलयेशिया), लागोस (नाइजीरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट (ओमान), रियाद (सऊदी अरब) और सिंगापुर शामिल हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment