CAPF recruitment exam : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहली बार 13 क्षेत्रीय भाषाओं में
Last Updated 12 Feb 2024 11:35:17 AM IST
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस (CAPF) बलों में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए पहली बार कांस्टेबल (GD) परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी।
|
यह परीक्षा देशभर के 128 शहरों में करीब 48 लाख उम्मीदवार के लिए 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदशर्न में गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी 2024 से सीएपीएफ में भर्ती के लिए कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने का फैसला किया था।
यह ऐतिहासिक निर्णय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है।
| Tweet |