सीआईएससीई ने की 10वीं, 12वीं कक्षा के पहले टर्म के परिणाम की घोषणा
‘भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद’ (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रथम-टर्म की परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए।
सीआईएससीई ने की 10वीं, 12वीं कक्षा के पहले टर्म के परिणाम की घोषणा |
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी अराथून ने कहा, ‘10वीं कक्षा (आईसीएसई) और 12वीं कक्षा (आईएससी) के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा कर दी गई है।’
उन्होंने कहा, परिषद की वेबसाइट पर, उसके करियर पोर्टल पर लॉग-इन करके और एसएमएस के जरिए परिणाम देखा जा सकता है।
आईसीएसई की परीक्षा पिछले साल 29 नवम्बर से 16 दिसम्बर के बीच हुई थी, जबकि आईएससी की परीक्षा 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच आयोजित की गई थी।
परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की गईं और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले साल बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने के बाद शैक्षणिक सत्र को दो टर्म में विभाजित किया गया था और एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना का उपयोग करके परिणामों की घोषणा की गई।
| Tweet |