जेएनयूएसयू उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराएगा

Last Updated 03 Apr 2017 04:39:22 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने वंचित वर्ग से आने वाले छात्रों को बी.ए. और एम.एम में प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में मदद करने के लिए शिक्षण के कार्यक्रम की घोषणा की है.


(फाइल फोटो)

जेएनयूएसयू के पूर्व संयुक्त सचिव रामा नागा ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, \'परिसर में सभी तरह की अशांति के बीच हमें जेएनयू में आने की आंकाक्षा रखने वालों के लिए हर छोटी पहल करनी चाहिए. ये कक्षाएं आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के लिए मुफ्त होंगी\'.

यह कार्यक्रम पांच अप्रैल से शुरू होगा और इच्छुक उम्मीदवार पढ़ने के लिए परिसर के जेएनयूएसयू कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. ये कक्षाएं मई के प्रथम सप्ताह तक जारी रहेंगी.

छात्र संघ ने अपने वरिष्ठ छात्रों से परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को पढ़ाने के लिए स्वंयसेवक के रूप में सेवाएं देने के लिए भी कहा है.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment