सीबीएसई सीटेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया दो जून से
Last Updated 29 Mar 2017 12:26:55 PM IST
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस बार केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 23 जुलाई को होगी.
CBSE सीटेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया दो जून से |
परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो जून से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून रखी गई है.
इस संबंध में बोर्ड ने अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीबीएसई द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार पहली से आठवीं कक्षा का शिक्षक बनने को आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा आवेदन के बाद ई चालान, डेबिट या क्रेडिट कार्ड फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून शाम 5 बजे तक रहेगी.
इसके बाद आवेदन में सुधार 26 से 30 जून तक किया जा सकेगा. परीक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड 10 जुलाई को सीटेट की वेबसाइट से लिया जा सकता है.
23 जुलाई को पेपर दो सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक होगा. इसी प्रकार पेपर एक दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगा.
| Tweet |