डीयू दाखिले में बढ़ सकता है आवेदन शुल्क
दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2017-18 के स्नातक पाठय़क्रमों के दाखिले में आठ साल बाद आवेदन शुल्क बढ़ने जा रहा है.
(फाइल फोटो) |
डीयू के स्नातक पाठयक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये करने का प्रस्ताव है. अभी तक यह आवेदन शुल्क 100 रुपये था लेकिन बढ़ती महंगाई और बढ़ते खर्चो को देखते हुए इस बार आवेदन शुल्क बढ़ाने का विचार है.
हालांकि एससी-एसटी कोटे के लिए अभी यह शुल्क बढ़ने को लेकर संशय है. डीयू सूत्रों के अनुसार बीते आठ साल से ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाया गया है.
डीयू में बीते आठ सालों से जनरल व ओबीसी कोटे विद्यार्थियों के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रुपये रहा है, जबकि एससी-एसटी कोटे का 50 रुपये रहा है.
सूत्र यह भी बताते हैं कि 150 की जगह 200 रुपये भी हो सकता है. वहीं एससी-एसटी कोटे के लिए अभी तक 50 रुपये है, वह भी 75 रुपये या फिर 100 रुपये भी हो सकता है. हालांकि एससी-एसटी का आवेदन शुल्क बढ़ने की संभावना कम है.
| Tweet |