मप्र में 22 हजार संविदा शिक्षकों की होगी भर्ती
Last Updated 16 Jan 2017 07:28:55 PM IST
मध्यप्रदेश में बदहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार ने 22 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है.
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) |
आधिकारिक तौर पर जारी सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई.
इस बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीधी भर्ती से संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-एक के 10 हजार 905 एवं श्रेणी-दो के 11 हजार 200 पदों पर
संविदा शाला शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति दी.
राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक, संविदा शिक्षकों के कुल 22105 पदों की पूर्ति प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से ऑनलाइन पात्रता परीक्षा आयोजित कर की जाएगी.
| Tweet |