यूजीसी नेट परीक्षा 22 जनवरी को, डिजिटल स्कोरिंग का उपयोग होगा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा है कि यूजीसी नेट परीक्षा 22 जनवरी को होगी और इसमें उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए नये डिजिटल स्कोरिंग पद्धति का उपयोग किया जायेगा.
(फाइल फोटो) |
सीबीएसई ने अपने बयान में कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष आर के चतुव्रेदी ने ओएमआर पत्र पर नये डिजिटल स्कोरिंग पहल की घोषणा की. यह पहली बार नवोदय विद्यालय संगठन के प्राचायरें और सहायक आयुक्तों की 4 दिसंबर 2016 को हुई भर्ती परीक्षा में अमल में लायी गई.
इसके बाद इस पद्धति का उपयोग 17 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्राचार्य पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में किया गया था और फिर केवीएस के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में किया गया.
बयान में कहा गया कि डिजिटल स्कोरिंग पद्धति से आंकड़ों को छेड़छाड़ से मुक्त बनाया जाना सुनिश्चित किया जा सकता है और इससे समय बर्बाद नहीं होता है. इससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है और समय एवं लागत भी बचाता है.
| Tweet |