अगर सीटें बचीं तो दिल्ली यूनिवर्सिटी जारी कर सकता है 10 से भी ज्यादा कटऑफ
सेशन 2014-15 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज सीटें बचने पर 10 से ज्यादा कटऑफ भी निकाल सकते हैं.
डीयू जारी करेगा 10 से भी ज्यादा कटऑफ! (फाइल फोटो) |
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना ने कहा कि कॉलेज जरूरत पड़ने पर 11वीं, 12वीं और 13वीं कटआफ भी निकाल सकते हैं.
डीयू के कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस 2 जून से शुरू होगा. पहली कट ऑफ लिस्ट 24 जून को जारी होगी.
पहली कटऑफ लिस्ट तैयार करते समय पिछले साल की पहली कटआफ को देखा जाता है. इसके बाद की सभी कटऑफ दाखिले के आधार पर तैयार किए जाते हैं.
किसी कोर्स में जितनी कम सीटें बचेंगी, उतनी ही कम कटऑफ में गिरावट की जाएगी. ज्यादातर नामचीन कॉलेजों की कटऑफ में 1 से .5 पर्सेंट तक की गिरावट आती है.
पिछले साल 10 से ज्यादा कटऑफ जारी की गई थी. हालांकि डीयू ने पहले पांच ही कटऑफ जारी करने की घोषणा की थी. पिछले साल की स्थिति के मद्देनजर डीयू ने इस बार पहले ही दस कट ऑफ लिस्ट जारी करने की घोषणा कर दी है.
पिछले साल कटऑफ में ज्यादा गिरावट के चलते कई कॉलेजों में सीटों से कहीं ज्यादा दाखिले हो गए थे. ऐसे में इस बार कॉलेज काफी सावधानी बरतेंगे.
Tweet |