पश्चिमी देशों में नौकरी से हिचकिचा रहे भारतीय कर्मचारी

Last Updated 08 Apr 2014 02:50:54 PM IST

बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारी नौकरी के लिए पश्चिमी देशों में जाने से हिचकिचा रहे हैं जिसकी वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता है.


नौकरी के लिए पश्चिमी देश नहीं जाना चाहते भारतीय (फाइल फोटो)

वहीं दूसरी ओर, अत्यधिक कार्यकुशल कर्मचारी भारत में अच्छे अवसरों की वजह से स्वदेश लौट रहे हैं.
   
टाइम्स जाब्स डाट काम द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, ‘‘40 प्रतिशत भारतीय आर्थिक नरमी के चलते रोजगार के लिए पश्चिमी देशों की ओर रुख करने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं’’.
   
अध्ययन में पाया गया कि अत्यधिक कार्यकुशल पेशेवर भारत में बेहतर आर्थिक अवसरों को देखते हुए स्वदेश लौट रहे हैं. इन्हीं अवसरों के चलते इन पेशेवरों ने पश्चिमी देशों का रुख किया था.
   
अध्ययन के मुताबिक, 34 प्रतिशत भारतीय अब भी नौकरी के लिए पश्चिमी देशों की ओर रुख करना चाहते हैं, जबकि 26 प्रतिशत उद्यम लगाने के इच्छुक हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment