ऑडी इंडिया ने नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस के‍ लिये बुकिंग्‍स शुरू की

Last Updated 29 Jan 2025 03:23:24 PM IST

जर्मनी की लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी, ऑडी ने भारत में अपनी नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।


ऑडी RS Q8

यह एसयूवी ऑडी इंडिया की वेबसाइट या 'मायऑडी कनेक्ट' ऐप के जरिए 5 लाख रुपये की आरंभिक राशि पर बुक की जा सकती है। नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस में 640 एचपी का पावर और 850 एनएम का टॉर्क पैदा करने वाला दमदार 4.0L V8 TFSI इंजन दिया गया है। यह एसयूवी मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसके वैकल्पिक पैकेज के साथ इसकी अधिकतम गति 305 km/h तक पहुंच सकती है।

 नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस में 4.0L V8 TFSI इंजन दिया गया है, जो 640 हॉर्सपावर (HP) की ताकत और 850 न्यूटन-मीटर (NM) का टॉर्क देता है।

  इसमें स्पोर्ट डिफरेंशियल के साथ क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी है।

  आप ऑडी इंडिया की वेबसाइट (www.audi.in) और 'मायऑडी कनेक्ट' ऐप के जरिए अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

  बुकिंग के लिए आरंभिक राशि 5 लाख रुपये रखी गई है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लों ने कहा, "नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस एसयूवी एक बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना है, जिसमें ताकत और रोज़मर्रा की उपयोगिता का बेहतरीन संयोजन किया गया है। इसकी आकर्षक डिजाइन और शानदार ड्राइविंग खूबियां उन परफॉर्मेंस के शौक़ीनों को बहुत भाती हैं, जो लक्ज़री के साथ-साथ रोमांचक ड्राइव का अनुभव भी चाहते हैं। इसके बेहतर फीचर्स और सबसे शक्तिशाली इंजन के साथ, नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस ड्राइविंग का एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी। हमारे समझदार उपभोक्ता ऑडी RS रेंज के उत्पादों से ऐसे अनुभव की उम्मीद करते हैं। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बुकिंग शुरू हो चुकी है, और स्पोर्ट्स कारों के शौकिनों को अपनी कार जल्द से जल्द बुक करानी चाहिए, क्योंकि उपलब्धता सीमित है।"

 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment