बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर में एक प्रतिशत घटी

Last Updated 03 Oct 2023 10:14:33 AM IST

बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 3,92,558 इकाई रही।


कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 इकाइयों की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,48,355 इकाई थी। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,22,912 इकाई थी।

सितंबर 2023 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में मामूली गिरावट आई। यह 1,25,202 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 1,25,443 इकाई था।

कंपनी के अनुसार, कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री हालांकि 40 प्रतिशत बढ़कर 64,846 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 46,392 इकाई थी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment