ऑडी ने एसयूवी क्यू7 का डिजाइन संस्करण पेश किया
Last Updated 17 Aug 2017 05:02:11 PM IST
जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्यू 7 व सेडान ए6 के डिजाइन एडिशन नाम से नए संस्करण बाजार में उतारे हैं.
![]() (फाइल फोटो) |
क्यू 7 के इस संस्करण की कीमत 81.99 लाख रूपये जबकि ए6 के नये संस्करण की कीमत 56.78 लाख रूपये रखी गई है.
कंपनी के गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि क्यू7 के डिजाइन संस्करण में 249 अश्वशक्ति वाला 3 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है. वहीं 190 अश्वशक्ति वाली ए6 के डिजाइन सेडान एडिशन में 2 लीटर क्षमता का डीजल इंजन है.
कंपनी ने यह पेशकश ऐसे समय में की है जबकि वह भारत में अपने परिचालन के दस साल पूरे कर रही है.
| Tweet![]() |