Startup Maha Kumbh 2025 : स्टार्टअप महाकुंभ में ARAI के CEO सुदीप अंबारे ने मोबिलिटी क्षेत्र में बदलाव और सरकार की पहल पर की चर्चा

Last Updated 05 Apr 2025 08:52:23 AM IST

Startup Maha Kumbh 2025 : दिल्ली के भारत मंडपम में गुरुवार को शुरू हुए स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे दिन एआरएआई एमटिफ के सीईओ सुदीप अंबारे (Sudeep Ambare) ने स्टार्टअप के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सहायता और भारत में मोबिलिटी क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर विस्तृत चर्चा की।


स्टार्टअप महाकुंभ में एआरएआई के सीईओ सुदीप अंबारे

सुदीप अंबारे ने कहा कि एमटिफ, यानी "एडवांस्ड मोबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन", का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप को उनके कॉन्सेप्ट से लेकर कमर्शियलाइजेशन स्टेज तक पहुंचाना है। इसके लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए फंडिंग और रिसोर्सेज का पूरा उपयोग किया जाता है।

उन्होंने बताया कि आज केंद्र सरकार ने जो पहल की है, जैसे कि "आत्मनिर्भर भारत" जैसी योजनाएं, वे मोबिलिटी क्षेत्र को नई दिशा दे रही हैं। सरकार की इन नीतियों के माध्यम से स्टार्टअप्स को न केवल वित्तीय सहायता मिल रही है, बल्कि उन्हें आवश्यक तकनीकी और आरएंडडी सपोर्ट भी दिया जा रहा है। देश में अब केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में ही नहीं, बल्कि ड्रोन तकनीक, स्पेस टेक्नोलॉजी, बैटरी मैन्युफैक्चरिंग, और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में भी क्रांति आ रही है।

उन्होंने कहा कि देश में पहले कई ऐसी तकनीकों का आयात किया जाता था, लेकिन अब भारत खुद इन तकनीकों का उत्पादन कर रहा है, और इसका उद्देश्य पूरी दुनिया में भारतीय उत्पादों की आपूर्ति करना है।

सुदीप अंबारे ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा की जा रही नीतिगत पहलों का सबसे बड़ा प्रभाव तब होगा जब भारत अपनी तकनीकें विकसित कर उन्हें घरेलू स्तर पर लागू करेगा, जैसे कि डीजल इंजन की जगह हम इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन तकनीक की ओर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की इन पहलों के माध्यम से स्टार्टअप्स और पब्लिक सेक्टर दोनों के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां वे मिलकर काम कर सकते हैं और देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

सुदीप अंबारे ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए नए इनिशिएटिव्स का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक लंबी यात्रा है, जिसमें सरकार से लेकर निवेशकों तक सभी की भूमिका अहम है।

उन्होंने कहा कि यह पूरा इकोसिस्टम अब एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जो भारतीय मोबिलिटी क्षेत्र को पूरी दुनिया में एक नई पहचान दिलाएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment