Stock Market : भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, HCLTech के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट

Last Updated 14 Jan 2025 10:50:10 AM IST

मंगलवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत हुई। हालांकि एचसीएलटेक का शेयर 9% गिर गया। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों ने ब्रोकरेज फर्मों को प्रभावित नहीं किया। नुवामा ने एचसीएलटेक की रेटिंग "खरीदें" से घटाकर "होल्ड" कर दी।


सुबह 9:16 बजे तक एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 113.60 अंकों (0.49%) की बढ़त के साथ 23,199.55 पर था, और बीएसई सेंसेक्स 370.21 अंकों (0.49%) की बढ़त के साथ 76,700.22 पर था।

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार अब अपनी वास्तविक कीमतों की ओर लौट रहा है। बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी ये बदलाव दिख रहा है। डॉलर की मजबूती, अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड का 4.7% से ऊपर जाना, और डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी के बाद की अनिश्चितता जैसी वजहें मिलकर बाजार में इस सुधार का कारण बने हैं।

सोमवार को निफ्टी 1.5% गिरा, जो लगातार चौथा और सात में छठा गिरावट वाला दिन था।

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिनचालकर ने बताया कि 22,830-23,000 का स्तर महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान कर सकता है। यह भी कहा कि बाजार में हाल की गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी संभव है, लेकिन यह ज्यादा समय तक टिकेगी नहीं।

विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि मिड और स्मॉल कैप्स में और गिरावट हो सकती है। रिटेल निवेशकों के लिए बेहतर होगा कि वे बड़ी और अच्छी कंपनियों के गिरे हुए शेयर खरीदें और धैर्य रखें।

13 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,892.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 8,066 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

चॉइस ब्रोकिंग से हार्दिक मटालिया ने कहा, "मौजूदा बाजार की अस्थिरता को देखते हुए, व्यापारियों को सतर्क रहने और जोखिम प्रबंधन के लिए सख्त स्टॉप-लॉस का पालन करने की सलाह दी जाती है।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment