Opening Bell: लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24,150 स्तर से नीचे

Last Updated 03 Jan 2025 10:48:14 AM IST

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली देखी जा रही थी।


सुबह करीब 9.29 बजे सेंसेक्स 233.24 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरावट के साथ 79.710.47 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 56.75 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,131.90 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,256 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 401 शेयर लाल निशान में थे।

बाजार के जानकारों के अनुसार, निफ्टी में कल 445 अंकों की तेजी आश्चर्यचकित कर गया। भले ही एफआईआई की खरीदारी ने रैली में मदद की, लेकिन 1,506 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी निफ्टी में 1.8 प्रतिशत की इतनी बड़ी रैली को ट्रिगर करने के लिए काफी नहीं थी।

निफ्टी बैंक 43.70 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,561.85 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 167.40 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के बाद 58,275.60 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 98.20 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के बाद 19,178.55 पर था।

सेक्टोरल फ्रंट पर मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑटो, मेटल, रियलिटी और एनर्जी सेक्टर में खरीदारी देखी गई।

सेंसेक्स पैक में टीसीएस, आईटीसी, जोमैटो, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे। एचसीएल टेक, एसबीआई, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे।

अमेरिकी बाजार में, पिछले कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,392.27 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,868.60 पर और नैस्डैक 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,280.79 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में जकार्ता, हांगकांग, बैंकॉक और सोल हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि चीन लाल निशान में कारोबार कर रहा था।

जानकारों ने कहा, "डॉलर इंडेक्स 109.25 पर और यू.एस. 10-ईयर यील्ड 4.56 प्रतिशत पर होने के कारण मैक्रो कंस्ट्रक्ट निरंतर एफआईआई खरीद के लिए अनुकूल नहीं है।"

एफआईआई ने 2 जनवरी को 1,506.75 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 22.14 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment