नए साल 2025 में सस्ती होंगी NCERT की किताबें

Last Updated 18 Dec 2024 07:05:25 AM IST

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की कि अगले साल से कुछ कक्षाओं के लिए एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की कीमतें कम होंगी।


एनसीईआरटी

प्रधान ने कहा कि परिषद वर्तमान में प्रति वर्ष पांच करोड़ पाठ्य पुस्तकें छापती है और अगले वर्ष से इस क्षमता को बढ़ाकर 15 करोड़ करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

मंत्री ने यह भी बताया कि नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए अद्यतन पाठ्यक्रम के अनुसार नयी पाठ्यपुस्तकें 2026-27 शैक्षणिक सत्र से उपलब्ध होंगी।

केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा, ‘‘अगले शैक्षणिक वर्ष में एनसीईआरटी 15 करोड़ गुणवत्तापूर्ण और किफायती किताबें प्रकाशित करेगी।

फिलहाल यह करीब पांच करोड़ पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित करता है।

पाठ्यपुस्तकों की मांग और आपूर्ति के मामले पर पहले चिंताएं रही हैं लेकिन अब इसका समाधान किया जाएगा।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment