Opening Bell: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24,400 से ऊपर

Last Updated 05 Dec 2024 10:25:59 AM IST

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई।


सुबह करीब 9:41 बजे सेंसेक्स 103.11 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,059.44 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 21.20 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,488.65 पर कारोबार कर रहा था। बाजार का रुख सकारात्मक रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,291 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 993 शेयर लाल निशान में थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी बाजार तेजी में है। फेड के प्रमुख पॉवेल ने टिप्पणी कि 'अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है' अमेरिकी बुल्स के लिए एक प्रेरणा है। हालांकि, इस बात की चिंता है कि अमेरिका में वैल्यूएशन बढ़ रहा है। उच्च वैल्यूएशन की यह चिंता भारत के लिए भी बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि बुल मार्केट में वैल्यूशन बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए। एफआईआई की बिक्री के बारे में जानकारों ने कहा, "एफआईआई का खरीदार बनना बाजारों के लिए खासकर लार्ज कैप के लिए सकारात्मक है। बैंकिंग शेयरों में मजबूती से बैंक निफ्टी को अब तक के उच्चतम स्तर पर ले जाने की क्षमता है।"

उन्होंने कहा कि इससे निफ्टी को भी ऊपर जाने में मदद मिल सकती है। निफ्टी बैंक 53.40 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,213.50 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 94.15 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,206.55 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 67.90 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,241.45 पर था।

एक्सिस सिक्योरिटीज के अक्षय चिंचलकर ने कहा, "कल निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी रही, यह सिलसिला 27 सितंबर के रिकॉर्ड शिखर से एक दिन पहले देखा गया था।" सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाइटन, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे। एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और मारुति टॉप लूजर्स रहे।

एशियाई बाजारों में चीन और जापान के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि सोल, जकार्ता, बैंकॉक और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4 दिसंबर को 1,797 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 900 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment