Opening Bell: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 216 और निफ्टी 61 अंक चढ़ा

Last Updated 15 Oct 2024 10:19:31 AM IST

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी दिन अच्छी शुरुआत के साथ हरे निशान पर खुला है।


बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 216.37 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़ने के बाद 82,189.42 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, एनएसई का निफ्टी 61.30 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़ने के बाद 25,189.25 पर कारोबार कर रहा है। बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1323 शेयर हरे, जबकि 721 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1689 शेयर हरे और 852 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 159.70 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,976.60 पर है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 79.00 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़ने के बाद 51, 976.60 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 100 इंडेक्स 68.60 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़ने के बाद 26,266.50 पर है। सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स हैं।

वहीं, नेस्ले, टाटा स्टील, एम एंड एम और जेएसडब्ल्यू टॉप लूजर्स हैं। निफ्टी पैक में बीपीसीएल, इंफोसिस, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स हैं। वहीं, ओएनजीसी, नेस्ले और टाटा स्टील टॉप लूजर्स हैं। एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है।

हांगकांग को छोड़कर टोक्यो, बैंकॉक, जकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

बाजार के जानकारों के अनुसार,"दूसरी तिमाही के नतीजों के इस समय में बाजार को आईटी और बैंकिंग से अच्छे नंबरों की उम्मीद है। एचसीएल टेक के अच्छे नतीजे आशावादी उम्मीदों की पुष्टि करते हैं और बैंकिंग नतीजे, खासकर प्रमुख निजी बैंकों के, भी अच्छे होने की संभावना है।

आईटी स्टॉक के विपरीत, जहां केवल सीमित मूल्यांकन सुविधा है, बैंकिंग स्टॉक अच्छा मूल्यांकन सुविधा प्रदान करते हैं और इसलिए, वर्तमान स्तरों से ऊपर जाने की क्षमता रखते हैं।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment