Stock Market Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, IT और Auto स्टॉक में उछाल

Last Updated 07 Aug 2024 09:50:55 AM IST

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई। बाजार के करीब सभी इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।


सेंसेक्स 972 अंक या 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,565 और निफ्टी 296 अंक या 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,289 पर खुला।  

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,054 अंक या 1.90 प्रतिशत बढ़कर 56,570 और निफ्टी स्मॉलकैप 318 अंक या 1.78 प्रतिशत बढ़कर 18,189 पर है।

सेंसेक्स पैक में सभी 30 शेयर हरे निशान में खुले हैं। इंफोसिस, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, विप्रो, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स हैं।

बाजार में रुझान सकारात्मक नजर आ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1778 शेयर हरे निशान में और 122 शेयर लाल निशान में हैं। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी शेयरों में है।

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा कि बाजार में गैप अप ओपनिंग के बाद निफ्टी के लिए 24,050, 24,000 और 23,950 एक सपोर्ट लेवल के तौर पर काम करेंगे। वहीं, 24,300 24,350 और 24,400 एक रुकावट का स्तर है। एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी बनी हुई है। टोक्यो, शंघाई, बैंकॉक, सोल और जकार्ता सभी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार मंगलवार को तेजी रही।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment