Adani Green Hydro Plant: अदाणी समूह भूटान में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट का करेगा निर्माण : गौतम अदाणी

Last Updated 17 Jun 2024 06:17:08 AM IST

Adani Green Hydro Plant: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने रविवार को भूटान में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की। साथ ही पड़ोसी देश में बुनियादी ढांचे के विकास में भी सहयोग करने की बात कही।


गौतम अदाणी ने थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात की।

गौतम अदाणी ने थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात की।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "भूटान के माननीय प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के साथ मुलाकात बहुत ही रोमांचक रही। चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के हरित हाइड्रो प्लांट के लिए ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।"

अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा, "महामहिम राजा के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए और पूरे देश में व्यापक बुनियादी ढांचे की पहल को आगे बढ़ाते हुए पीएम भूटान को देखना सराहनीय है।"

अदाणी समूह भूटान में हाइड्रो और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है। गौतम अदाणी ने आगे कहा कि राजा से मिलकर उन्होंने खुद को सम्मानित महसूस किया और भूटान के लिए उनके दृष्टिकोण और "बड़े कंप्यूटिंग केंद्रों व डेटा सुविधाओं सहित गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी के लिए महत्वाकांक्षी पर्यावरण-अनुकूल मास्टरप्लान" से प्रेरित हुए।

उन्होंने कहा, "कार्बन नकारात्मक राष्ट्र के लिए हरित ऊर्जा प्रबंधन के साथ-साथ इन परिवर्तनकारी योजनाओं के लिए सहयोग करने को उत्साहित हूं।"

पिछले साल नवंबर में गौतम अदाणी ने राजा से मुलाकात की थी और कहा था कि वे "अपने खुशहाल और गर्मजोशी से भरे पड़ोसी" के लिए हरित बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान देने के लिए अदाणी समूह के लिए अवसरों का पता लगाने के लिए उत्साहित हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment