ट्रेवल टेक की हुई बंपर लिस्टिंग, शुरुआती कारोबार के बाद आई गिरावट

Last Updated 15 May 2024 12:29:33 PM IST

ट्रेवल सेक्टर की कंपनी टीबीओ टेक की बुधवार को बंपर लिस्टिंग हुई। शेयर अपने इश्यू प्राइस 920 रुपये के मुकाबले 55 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर लिस्ट हुआ।


लिस्टिंग के बाद शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली और दोपहर 11:30 तक यह एनएसई पर 46 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 1,352 रुपये प्रति शेयर पर था।

टीबीओ टेक के आईपीओ को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू 86.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। योग्य संस्थागत क्रेता (क्यूआईबी) की ओर से सबसे ज्यादा बोलियां लगाई गई थीं।

आईपीओ में क्यूआईबी का कोटा 125 गुना सब्सक्राइब हुआ था। गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 50.60 गुना और खुदरा निवेशकों का कोटा 26 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

टीबीओ टेक आईपीओ का इश्यू साइज 1,550 करोड़ रुपये था। इसमें से 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,150 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था।

कंपनी द्वारा फंड का उपयोग प्लेटफॉर्म के विकास और अन्य कंपनियों के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 696 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा फंड्स, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, फिडेलिटी फंड्स, गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी ग्लोबल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एसबीआई एमएफ और एक्सिस एमएफ जैसे निवेशकों के नाम शामिल थे।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment