FII की बिकवाली लार्ज-कैप तक सीमित, व्यापक बाजार पर कोई दबाव नहीं

Last Updated 08 Nov 2023 12:01:46 PM IST

एफआईआई (FII) और डीआईआई (DII) के बीच रस्साकशी जारी है, एफआईआई जहां निरंतर बिकवाली कर रहा है, वहीं डीआईआई खरीददारी कर रहा है। ये कहना है कि जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का।


FII की बिकवाली लार्ज-कैप तक सीमित, व्यापक बाजार पर कोई दबाव नहीं

चूंकि गिरावट पर खरीददारी की रणनीति काम कर रही है, खुदरा निवेशक हर गिरावट पर व्यापक बाजार में खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापक बाजार में बिकवाली का कोई दबाव नहीं है क्योंकि एफआईआई की बिकवाली लार्ज-कैप तक ही सीमित है।

उन्होंने कहा, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सबसे अच्छा अवसर उच्च गुणवत्ता वाले लार्ज-कैप में है क्योंकि जब एफआईआई खरीददार बनेंगे तो ये स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

इक्विटी बाजारों में अभी तीन महत्वपूर्ण रुझान हैं : पहला, वैश्विक बाजार स्थिर है। दूसरा, बाजारों में जोखिम स्पष्ट है जो मुख्य रूप से यूएस 10-वर्षीय बांड रिटर्न के 5 प्रतिशत के उच्चतम स्तर से अब 4.57 प्रतिशत हो गया है। तीसरा, ब्रेंट क्रूड लगभग 94 डॉलर से गिरकर 82 डॉलर से नीचे आ गया है। साथ ही बाजार को लगता है कि इजरायल-गाजा संघर्ष के व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में बढ़ने की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बावजूद बाजार की संरचना रैली जारी रखने के लिए अनुकूल है।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 64,922 अंक पर है। एशियन पेंट्स में 1 फीसदी की तेजी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment